आज मैं बात करूंगा सरकारी क्षेत्र में करने वाली नौकरी के बारे में दोस्तों हर इंसान अपने लिए एक उज्जवल भविष्य चाहता है और यह मानता है कि एक सरकारी नौकरी उज्जवल भविष्य के लिए सही है
हम सभी जानते हैं कि सरकारी नौकरी के बहुत सारे फायदे हैं जो हर किसी को अट्रैक्ट करते हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में मैं आपको भारत के सबसे बड़े सरकारी उपक्रम में उपलब्ध नौकरियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा
भारतीय रेलवे सबसे बड़ा सरकारी नौकरी देने वाला उपक्रम है और पिछले कुछ सालों में भारतीय रेलवे नेटवर्क प्रणाली में काफी विकास हुआ है
इसका मतलब है कि रेलवे में नौकरियों की कभी भी कमी नहीं आने वाली है अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको रेलवे की सभी नौकरियों की विभिन्न पहलू के बारे में पता चल जाएगा
जैसे की रेलवे में अलग-अलग कौन सी पोस्ट है उन सभी पोस्ट पर काम करने वाले लोगों की तनख्वाह कितनी है और रेलवे में विभिन्न विभिन्न पोस्ट पर नौकरियां पाने के लिए एलिजिबिलिटी कंडीशन क्या होती है
सबसे पहले मैं आपको बताता हूं रेलवे सेक्टर के बारे में बेसिक जानकारी के साथ
इंडियन रेलवे एशिया में सबसे बड़ा और दुनिया में चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है इंडियन रेलवे सर्विस इन चार ग्रेड्स में डिवाइडेड होती है (ग्रेड ए) (ग्रेड बी) (ग्रेड सी) और (ग्रेड डी) अब मैं आपको रेलवे में ग्रेड (ए) जॉब के बारे में बताऊंगा
सबसे पहले मैं आपको ग्रेड (ए) की पोस्ट के बारे में बताता हूं ग्रेड (ए) में आप जिन पोस्ट पर सेलेक्ट होते हैं वह हैं
इंडियन रेलवे ट्रेफिक सर्विसेज जिसकी शॉर्ट फॉर्म है (IRTS)
दूसरा है इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विसिस जिसकी शॉर्ट फॉर्म है (IRAS)
तीसरा है इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विसेज जिसकी शॉर्ट फॉर्म है (IRPS)
चौथा है इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स जिसकी शॉर्ट फॉर्म है (IRPF)
पांचवा है इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर जिसकी शॉर्ट फॉर्म है (IRSE)
छठवां है इंडियन रेलवे स्टोर सर्विसेज जिसकी शॉर्ट फॉर्म है (IRSS)
सातवां है इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर जिसकी शॉर्ट फॉर्म है (IRSME)
आठवाँ है इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जिसकी शार्ट फॉर्म है (IRSEE)
नोवा है इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन जिसकी शार्ट फॉर्म है (ESE)
दसवा है स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस जिसकी शार्ट फॉर्म है (SCRA)
ग्यारवाँ है इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ सिगनल इंजीनियर जिसकी फुल फॉर्म है (IRSSE)
बारवाह है इंडियन रेलवे मेडिकल सर्विसेज जिसकी फुल फॉर्म है (IRMS)
इन सभी में से नॉन टेक्निकल सर्विसिस है
ट्रैफिक सर्विसेज
पर्सनल सर्विस
अकाउंट सर्विस
और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स
इन सभी पोस्ट के लिए कैंडिडेट ने की हो ग्रेजुएशन सेंट्रल स्टेट डीम्ड यूनिवर्सिटी से या फिर उनके पास हो डिस्टेंस डिग्री या फिर इसके ही बराबर हो कोई योग्यता
इन पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट प्रोसेस सिविल सर्विसेज एग्जाम और (IRTS) के केस में ग्रेड (बी) से प्रमोशन द्वारा किया जाता है
इन पोस्ट के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 साल से लेकर 32 साल के बीच होनी चाहिए
इसके अलावा ( ओ बी सी ) ( एस सी ) और ( एस टी ) कैंडीडेट्स को आयु सीमा में छूट दी गई है
इसके अलावा टेक्निकल पोस्ट है
सिविल इंजीनियर
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
मैकेनिकल इंजीनियर
स्टोर सर्विस
और सिग्नल इंजीनियर
दोस्तों टेक्निकल सर्विस के लिए अगर आपने की है बैचलर डिग्री वह भी इंजीनियरिंग में या फिर (एम एस सी) वायरलेस कम्युनिकेशन इलेक्ट्रॉनिक रेडियो फिजिक्स और रेडियो इंजीनियरिंग मैं
इन सभी पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट प्रोसेस इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन द्वारा होता है जो (यूपी एस सी) के द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है
और इसमें जो उम्र होती है वह होती है 21 से 30 साल वह भी (ओ बी सी) (एस सी) (एस टी) कैंडीडेट्स को कुछ छूट के साथ
दोस्तों अब आखिरी पोस्ट आती है मेडिकल सर्विसेज के अंदर जोकि है (आई आर एम एस) इसकी फुल फॉर्म है इंडियन रेलवे मेडिकल सर्विसेज जिसकी रिक्रूटमेंट कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन जोकि (यूपी एस सी) के द्वारा कंडक्ट करवाई जाता है
अगर इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट ने (एम बी बी एस) की हो तो उसकी उम्र 32 साल से कम होनी चाहिए
अगर मैं बात करूं ग्रेड (ए) ऑफिसर की सैलरी की तो तो इनकी सैलरी ₹130000 से लेकर ₹160000 तक होती है
अब हम बात करेंगे ग्रेड बी की पोस्ट के बारे में
ग्रेड (बी) के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता ग्रेड (बी) के ऑफिसर डायरेक्टली ग्रेड (सी) से प्रमोट होकर आते हैं
और ग्रेड बी की जो पोस्ट होती है वह है
असिस्टेंट नर्सिंग ऑफिसर
सीनियर सेक्शन ऑफिसर
और डिपोर्ट मटेरियल सुपर इंटेंडेंट
ग्रेड बी ऑफिसर की जो सैलरी होती है वह होती है 60000 से लेकर 90000 महीना
अब बात करते हैं ग्रेड सी पोस्ट के बारे में
ग्रेड सी में ऑफिसर की रिक्रूटमेंट होती है वह RRB यानी कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड होती है और इसमें दो तरह की जॉब होती है
इसमें दो तरह की जॉब होती है पहली टेक्निकल और दूसरी नॉन टेक्निकल
टेक्निकल ग्रुप की पोस्ट होती है सिविल इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल
और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर
और नॉन टेक्निकल ग्रुप की जो पोस्ट होती है वह है
जूनियर अकाउंट अस्सिटेंट कम टाइपिस्ट
असिस्टेंट लोको पायलट
टिकट कलेक्टर
जूनियर टाइम कीपर
सीनियर टाइम कीपर
कमर्शियल अप्रेंटिस
सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
टिकट क्लर्क
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
और स्टेशन मास्टर इन जोनल रेलवे
और प्रोडक्शन यूनिट ऑफ इंडियन रेलवे
इसके अलावा ग्रेड सी नॉन टेक्निकल पोस्ट की जॉब रिक्रूटमेंट होती है वह होती है RRB और NTPC
ग्रेड सी ऑफिस उसकी एलिजिबिलिटी पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग होती है
अगर टिकट कलेक्टर के लिए कैंडिडेट ने की हो 12वीं पास या फिर उसके बराबर ही कोई योग्यता मतलब उसके बराबर ही कोई और पढ़ाई की हो
असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के लिए कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएट या समक्षम होना चाहिए
असिस्टेंट लोको मोटिव पायलट के लिए कैंडिडेट ने की हो दसवीं पास या फिर की हो SSLC और साथ में ITI सर्टिफाइड बोर्ड से
टेक्नीशियन के लिए आपने की हो दसवीं पास या फिर SSLC साथ में ITI और एक्ट अप्रेंटिस या फिर इसके अलावा बारवी क्लास की हो फिजिक्स मैं और मैथ के साथ या फिर डिप्लोमा क्या हो इंजीनियरिंग में
इसके अलावा गुड्स गार्ड के लिए कैंडिडेट ने कि हो ग्रेजुएशन डिग्री या फिर डिप्लोमा रेल ट्रांसपोर्ट और मैनेजमेंट में
ग्रुप सी ऑफिसर की जो सैलरी होती है वह ₹20000 से लेकर ₹55000 महीना होती है
दोस्तों अब मैं बात करूंगा ग्रैड डी के बारे मैं ग्रेड डी में जो पोस्ट होती है वह होती है
हेल्पर
हॉस्पिटल अटेंडेंट
पॉइंट्स मैन
पोर्टर
ट्रैक मेंटेनर
और गेटमैन इत्यादि
ग्रैड डी में जो पोस्ट होती है उसमें काम करने वालों की जो उम्र होनी चाहिए वह 18 साल से लेकर 32 साल तक होनी चाहिए या ज्यादा से ज्यादा 33 साल तक होनी चाहिए
इसके अलावा OBC SC और ST कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स को छूट दी गई है
और साथ ही साथ कैंडिडेट ने अगर दसवीं पास की हो या उनके पास ITI का सर्टिफिकेट हो चाहे वह नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का हो या फिर स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का हो
अब मैं आपको ग्रैड डी के कर्मचारियों की सैलरी के बारे में बताता हूं तो इनकी जो सैलरी होती है वह 18000 से लेकर ₹20000 महीना होती है
इनकी सिलेक्शन डिविजनल या जोनल लेवल पर कंडक्ट की जाती है जो कि RRB द्वारा सुपरवाइज़ की जाती हैं
तो दोस्तों यह थी वह सभी पोस्ट जिनके द्वारा भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेंटर ऑर्गेनाइजेशन इंडियन रेलवे में आप अपना कैरियर बना सकते हो
Amazon कंपनी में जॉब कैसे मिलेगी | How to get job in Amazon company
फेसबुक में जॉब कैसे पाए | How to get job in facebook
अमेज़न डिलीवरी बॉय जॉब सैलरी 50,000 से भी ज्यादा
घर बैठे फेसबुक कंपनी में जॉब कैसे करे